logo

कुरपण खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का विधायक द्वारा किया गया निरीक्षण

ब्यूरो शिमला,संजय सिंह
बिथल में बन रहा पानी का स्टोरेज टैंक का विधायक कुलदीप राठौर द्वारा निरीक्षण किया गया , यहां के लिए जो पानी लाया जा रहा है कुरपण खड से लाया जा रहा है और यहां स्टोर किया जाएगा । यहां से यह पानी लिफ्ट द्वारा ठियोग पहुंचाया जाएगा , जहां पर ठियोग की 53 पंचायत को यह पानी वितरित किया जाएगा । इस उठाऊ पेयजल योजना को कुरपण खड्ड पेयजल योजना का नाम दिया गया है ।
विधायक कुलदीप राठौर का कहना है कि जब यह योजना आरंभ की गई थी तब इसके लिए केवल 150 करोड़ की राशि दी गई थी , उसके बाद क्षेत्रों के बढ़ने के कारण यह राशि बढ़ाकर 315 करोड़ कर दी गई । 315 करोड़ की लागत से यह उठाऊ पेयजल योजना बहुत ही जल्द संपूर्ण की जाएगी । विधायक कुलदीप राठौर ने आश्वासन दिया है कि जुलाई 2024 तक कुरपण खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण संपूर्ण किया जाएगा और ठियोग की पानी से जूझ रही 53 पंचायतों की इस कमी को पूरा किया जाएगा ।

16
1513 views
  
1 shares